
Farmers took the Red Fort and removed India’s flags
आज लाल किले पर किया किसानो एक तरह से हमला कर दिया ।
किसानो ने कहा था की उनके दुवारा निकलने वाली ये रैली शांति से ।
साथ ही किसानो ने किया दिल्ली पुलिस पर हमला । इस हमले में कई पुलिस कर्मियों काफी चोट आयी ।
latest news Farmers removed India’s flags
किसानो ने आज 26 जनवरी को दिल्ली में किया घमासान बखेड़ा ।। बरसाए पत्थर, और किया दिल्ली पुलिस पर हमला ।
किसानो को देखने पर ये नहीं लगा की वो किसान ही होंगे । किसान कभी भारतीय झंडे को हटाने की कोशिस नहीं करेंगे ।
वो भी 26 जनवरी को जब की भारत देश का संविधान लागु हुआ था ।
किसानो ने ट्रैक्टरों से मचाया हड़कंप ।
Today Biggest News Farmers
आज दिल्ली में किसानो ने एक ख़राब रैली का किया प्रदर्सन और और हाथो में तलवार , लाठी , पत्थर चलाये।
कई टीवी रिपोटर्स ने बताया की प्रदर्सन काफी गंभीर था । इतना गंभीर की रोड पर पुलिस को उतरना पड़ा ।
पुलिस के आने के बाद किसानो ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया ।
इस मुठभेड़ के दौरान कई दिल्ली पुलिस को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
इसके बाद जवाब में पुलिस ने किसानो पर ासु गैस भी चलाई ।
फिर भी किसानो ने प्रदर्सन काम नहीं किया ।
किसानो ने ट्रैक्टरों से मचाया हड़कंप ।
पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी किसानो ने दम नहीं भरा ।
इसके बाद किसानो ने अपने अपने ट्रेक्टरो से पुलिस को डराने की कोशिश की ।
इसके बाद किसानो ने लाल किले को भी नहीं छोड़ा । किसानो ने लाल किले पर अपना घेराव डाल लिया ।
यही नहीं बल्कि आज 26 जनवरी के दिन उन्होंने भारतीय झंडो की जगह अपने झंडे लगा दिए ।
न्यूज़ के इस हाल से ये नहीं लग पा रहा था की क्या वो सभी किसान ही थे । या नहीं
किसानो ने किया दिल्ली में जो ऐसा प्रतीत हो रहा था की
उनमे कोई और संघ तो शामिल नहीं था ।